विकास यात्रा में कमलेश उईके ने शासन कि योजनाओं एवं विकास कार्यों से कराया अवगत
पाॅढुरणा से विशाल साहु कि रिपोर्ट
पाॅढुरणा- नान्दनवाडी
सौगतो की विकाश यात्रा पाॅढुरणा विधानसभा में नान्दनवाडी से बंधान, चांगोबा से नरसला मे विराम किया पाॅढुरणा विधानसभा के लाडले नेता पूर्व प्रत्याशी टिकाराम कोराची की उपस्थिति में प्रारंभ ।
गांव-गांव शहर-शहर चल रही विकास की लहर
मध्यप्रदेश में जारी है सौगातों की "विकास यात्रा
यात्रा के दौरान माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के विकास कार्यों के बारे में बताया कि यह अभियान विकास यात्रा के रूप में इसलिए चलाया जा रहा है कि गांव के अंतिम छोर तक मोदी जी एवं शिवराज सिंह जी की योजनाओं का लाभ हर वह जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है कि नहीं इसलिए यह यात्रा के माध्यम से कोई अगर जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं से वंचित है तो उसे लाभ दिया जाएगा
जनपद पंचायत सदस्य कमलेश उईके ने ग्रामीणों को देश में चल रही प्रदेश में चल रही योजनाओं के बारे में बताया और जो व्यक्ति अगर इन योजनाओं से वंचित है उन्हें लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को कहा ताकि हर अंतिम छोड़कर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके ।
ग्राम पंचायत चांगोबा में विकास यात्रा का आगमन हुआ जिसमें सर्वप्रथम यात्रा रथ के साथ कलश यात्रा निकाली गई तत्पश्चात् यात्रा में उपस्थित हुए । जनप्रतिनिधियों का स्वागत समारोह सम्पन्न हुआ।
जिसमें मुख्य रूप से विधानसभा प्राभारी टीकाराम कोराची , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोरेश्वर मर्सकोले , प्रदेश सहसयोंजक कमलेश राठौर , कृष्ण कुमार डोबले, जिला पंचायत सदस्य ललिता कुमरे , लालसिंह वट्टी , जनपद सदस्य कमलेश उइके , मंडल अध्यक्ष अनिल कुमरे, सरपंच रामप्रसाद वरठे, सुरजलाल जैस्वाल उपसरपंच चांगोबा, राजकुमार कुमरे , महामंत्री किशोर धुर्वे , राजेश जैस्वाल ,शेषराव बारंगे, ऋषि सोनी ,सीताराम कोरडे , उत्तम झा, सुगंधा धुर्वे, सुखराम वरखडे ,नितेश कामडी, राहुल हिंगवे, विशाल साहु सहित समस्त विभाग के आधिकारि, कर्मचारी व ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए ।