Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

बैतूल एवं मुलताई के सिख समुदाय ने श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट भूमि के नक्शा एवं रकबा दुरुस्त करने की शासन से मांग

 बैतूल एवं मुलताई के सिख समुदाय ने श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट भूमि के नक्शा एवं रकबा दुरुस्त करने की शासन से मांग 



Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।

श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट  मुलताई के प्रकरण को मिला बैतूल जिले के सिख समुदाय का समर्थन 


श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट भूमि मुलताई तहसील की लड़ाई को मिला बैतूल जिले का समर्थन 


बैतूल सिख सुमदाय के प्रमुख सदस्यों ने कहा कि अगर प्रशासन शीघ्र ही इस ट्रस्ट भूमि के प्रकरण का निराकरण नही करता है तो जल्दी ही बैतूल, आमला, सारणी, पाथाखेड़ा, पिसाजोडी, घोड़ाडोंगरी  के सिख मुलताई में होंगे एकत्रित 


बैतूल कलेक्टर को दिये ज्ञापन में बैतूल और मुलताई के सिख समुदाय द्वारा मांग की गई है कि -


सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक साहिब जी के मुलताई आगमन से संबंधित स्थल मुलताई जिसे मध्यप्रदेश शासन ने सिख आस्था नगरी घोषित किया है, यहां श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट मुलताई के विगत 50 वर्षों से हक एवं कब्जे की भूमि पर जन हितार्थ प्रस्तावित हॉस्पिटल निर्माण करने हेतु ट्रस्ट भूमि के नक्शा एवं रकबा दुरुस्ती के प्रकरण का शीघ्रता से समाधान किया जाए।


श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट मुलताई की भूमि के मामले में राजस्व अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड में हेरफेर करने और धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के संवेदनशील मामले का अति शीघ्र निराकरण कर अल्पसंख्यक सिख  समुदाय के हितों की रक्षा की जाए 


श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट मुलताई की भूमि का राजस्व अधिकारियों द्वारा सीमांकन ना करने और ट्रस्ट के प्रकरण को विगत 2 वर्षों से अधिक समय से उलझा कर रखने के कारण संबंधित अधिकारियों पर विधि अनुरूप कार्रवाई की जाए।


श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट मुलताई के संबंध में उच्च स्तरीय विशेष जांच दल गठित कर जनहित से जुड़े मुद्दे का अति शीघ्र निपटारा किया जाए।


इस संबंध में मुलताई एवं बैतूल के सिख समुदाय ने मिलकर अपर कलेक्टर श्री मंडराह साहब को ज्ञापन दिया।


 ज्ञापन देने वालो में बैतूल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरबजीत सिंह अहलूवालिया,  हरदीप सिंह बग्गा, चंद्र प्रकाश भाटिया, पिंकी भाटिया, मनप्रीत सिंह अहलूवालिया, मंजीत सिंह धंजल एवं सांसद प्रतिनिधि इंदरप्रीत सिंह अहलूवालिया,  मुलताई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसबीर सिंह,  श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. हरप्रीत कौर खुराना एडवोकेट,  राम सिंह, अनु हंसपाल मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad