मुलताई स्टेशन पर बुजुर्ग को आया अटैक, 108 संजीवनी स्टाफ ने मशक्कत कर पहुचाया अस्पताल, नही बच पाई जान।
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
Multai news। आज शुक्रवार को इलाज कराने ट्रेन से नागपुर जा रहे एक वृद्ध को मुलताई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अटैक आ गया। तुरंत ही संजीवनी 108 से वृद्ध को मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजीवनी 108 के ईएमटी और पायलट द्वारा इस वृद्ध को लगभग 1 किलोमीटर एम्बुलेंस तक पैदल लाकर मुलताई अस्पताल में भर्ती करवाया गया।बताया जा रहा है कि हेटी निवासी इंदल सिंह पुत्र बिसन सिंह परमार (70साल) मुलताई से नागपुर इलाज के लिए जा रहे थे। वह प्लेटफार्म नबंर 2 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट'अटेक आ गया। जिन्हें 108 एंबुलेंस ईएमटी महेश झलिये एवं पायलेट सतीश गाठे और परिजनो के द्वारा 1 कि.मी. प्लेटफार्म से एम्बुलेंस तक ट्रेन के सामने से लाया गया एवं एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार करते हुए 108 एंबुलेंस से मुलताई अस्पताल में लाया गया। जहा बीएमओ अभिनव शुक्ला द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।