सिरफिरे आशिक ने पहले लड़की के भाई, फिर टीचर को गोली मारी, दोनों की हालत गंभीर
मुरैना जिले में एक 32 वर्षीय सिरफिरे आशिक ने पहले तो लड़की के भाई और फिर उसके बाद उसके टीचर को गोली मार दी। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मुरैना में सिरफिरे आशिक ने एक स्कूल पहुंचकर संस्कृत टीचर को गोली मार दी। पता चला कि उसने इससे पहले कक्षा-8 की छात्रा के भाई को भी गोली मारी थी। गोली मारने की वजह सामने नहीं आई है। दोनों ही घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गणेशपुरा के मिडिल स्कूल नंबर चार में आरोपी युवक पहुंचा। उसने वहां शिक्षकों के बीच जाकर सवाल किया कि आठवीं की छात्रा के साथ बेइज्जती किसने की। शिक्षकों ने मामले की जानकारी न होने की बात कही तो सिरफिरे आशिक पर जुनून सवार हो गया। उसने आनन-फानन में गोली चला दी, जो संस्कृत के शिक्षक हरीचंद शर्मा के सीने में लगी। शिक्षक गंभीर हैं। इससे पहले आरोपी ने लड़की के 14 साल के भाई को भी गोली मारी थी। दोनों घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। सिटी कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।