ग्राम सांडिया में ठाकरे परिवार में घर के पास , एक साथ दो कोबरा साप दिखाई देने पर मचा हड़कंप । सर्पमित्र के किया रेस्क्यू
श्रीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
खबर मुलताई से _ मुलताई विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम सांडिया के एक घर में घर के किनारे बने हुए गड्ढे में सांप दिखने से हड़कंप मच गया जिसकी सूचना सर्पमित्र को दी गई सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे और कोबरा सांप का रेस्क्यू कर लिया उसी गड्ढे में पुनः दूसरा सांप दिखाई दिया जिसे भी सर्पमित्र के द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। उनके द्वारा तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद दो सांपों को निकाला गया और सुरक्षित रेस्क्यू कर पर्यावरण में रिलीज कर दिया गया । परिवार के लोगो ने बताया कि सांप तकरीबन चार-पांच दिन से दिखाई दे रहे थे । गनीमत रही कि इस दरमियान किसी भी प्रकार से कोई हादसा नहीं हुआ ।क्योंकि सांप घर के अगले दरवाजे के कुछ ही दूरी पर एक गड्ढे में थे । दोनों साप जोकि कोबरा सांप नर मादा एक ही बिल में दिखाई दे रहे थे । सर्पमित्र ने बताया कि कोबरा सांप जहरीला सांप होता है जिसके अंदर न्यूरोटोक्सीन नामक जहर पाया जाता है जिसके काटने पर इंसान की मृत्यु हो जाती है सांप का रेस्क्यू करने के बाद श्रीकांत विश्वकर्मा द्वारा दोनो साप पर्यावरण में छोड़ दिए गए ।