सुबह मां बाहर आई तो गेट पर पड़ा था बेटे का शव, पुलिस को नहीं मिला कोई सबूत
इंदौर में एक गुंडे की संदिग्ध मौत पर परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या को संदिग्ध मानकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भेज दिया है। गुंडे पर कई केस दर्ज हैं। बुधवार सुबह इंदौर के भंवरकुआ इलाके में चेतन पुत्र पुरन झंडे का शव घर में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस की पूछताछ में किरायेदार और आसपास के लोगों ने बताया है कि उन्होंने रात में किसी को भी घर में आते जाते नहीं देखा। प्रारंभिक जांच के अनुसार लग रहा है कि चेतन सोते ही रह गया और उठ नहीं पाया।
टीआई शंशिकांत चौरसिया ने बताया कि मृतक चेतन पुत्र पुरन झंडे का तेजाजी चौक पालदा पर घर है। परिवार के लोगों ने उसे सुबह कमरे में अचेतन अवस्था में देखा। बुधवार सुबह सबसे पहले चेतन की मां की नींद खुली और वह बाहर के कमरे में आई तो उन्होंने चेतन को देखा। ध्यान से देखने पर पता चला कि उसकी सांस नहीं चल रही है और शरीर में किसी भी तरह की हलचल नहीं है।