मुलताई के अधिवक्ता अगले 10 दिनों के लिए हड़ताल पर। 25 मार्च तक न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत।
प्रेम में दरिंदगी की हदें पार: प्रेमी के साथ मिलकर पति पर अत्याचार, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश
खबर मुलताई से आज दिन बुधवार को मुलताई न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ द्वारा आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समस्त अधिवक्ताओं से राय मशवरा कर अधिवक्ता संघ द्वारा निर्णय लिया गया कि आज से 25 मार्च 2023 तक सभी अधिवक्ता पूर्णता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे इस संबंध में उन्होंने आज प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुलताई को ज्ञापन भी सौंपा। सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि अधिवक्तागणों की सुरक्षा हेतु प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने एवं 25 प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण के संबंध में कार्य से विरत रहेंगे।
" अधिवक्ता संघ मुलताई की आमसभा बैठक दिनांक 15/03/2023 को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि जिला न्यायालय एवं अधिनस्थ न्यायालय में 25 प्रकरणों को लेकर समयबद्ध सीमा में निराकरण करने के उद्देश्य से प्रकरणों का ताबडतोड़ निराकरण किया जा रहा है जिससे पक्षकारों का अहित होकर उन्हे एक माह में कई बार पेशियों पर उपस्थित होना पड़ रहा है जिससे पक्षकारों पर आर्थिक बोझ बढ़ने के साथ-साथ उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है एवं पक्षकारों के लिये पैरवी कर रहे अधिवक्तागणों पर लगातार हमले किये जा रहे है, इस संबंध में शासन से पिछले दो तीन वर्षो से लगातार अधिवक्तागण उनके लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे है परन्तु लगातार ज्ञापन देने के पश्चात भी शासन द्वारा इस पर अमल नही किया जा रहा है जिससे अधिवक्तागणों में असुरक्षा एवं भय का माहौल बना हुआ है, इसलिए अधिवक्ता संघ मुलताई जिला अधिवक्ता संघ बैतूल के आव्हान पर दिनांक 15/03/2023 से दिनांक 25/03/2023 तक अपनी उपरोक्त मांगो के समर्थन में न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे और अधिवक्ता संघ की उपरोक्त मांगो पर अमल नहीं करने की स्थिति में अधिवक्ता संघ मुलताई पुनः न्यायिक कार्य से विरत रहकर न्यायालयों में पैरवी नही करेगे।