मुलताई। विश्वनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश में टिड्डी दल आज भैसदेही से आठनेर पहुचा। वहां से मासोद होते हुए मुलताई की ओर रुख कर चुका है। खास बात यह है कि अब यह टिड्डी दल मुलताई पहुचता है या अपना रुख महाराष्ट्र की ओर कर लेगा। क्षेत्र के सभी किसानों से आग्रह है कि सतर्क रहें।
बताया जा रहा है कि आठनेर में टिड्डी दल द्वारा किसी तरह के कोई नुकसान की जानकारी नही है। मगर आठनेर में टिड्डी दल के पहुचने से नगर में हड़कम्प सा मच गया।
Bhai Kay Hai tidi dal
ReplyDelete