Love happened on Facebook: Girl called Betul, physical relationship made in friend's room, girl's condition deteriorated then reached hospital, both minors
betul News . जिले में एक अजब प्रेम की
गजब कहानी सामने आई है इस घटना को जिसने भी सुना वह आश्चर्यचकित रह गया , जिस बारे
में अभी तक केवल लोगो ने कल्पना की होगी वह घटना सामने भी आ गयी , मामला ऐसा है कि सोशल मीडिया की दोस्ती दो नाबालिगों को करीब ले आई। लेकिन शारीरिक संबंध ने नाबालिग किशोरी को अस्पताल पंहुचा दिया,
तो वहीँ नाबालिग किशोर को बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचा दिया है। किशोरी की हालत खराब होने पर उसे नागपुर में भर्ती करवाया गया है। मामला बैतूल कोतवाली में दर्ज किया गया है।
महाराष्ट्र की रहने वाली 17 साल की नाबालिग की फेसबुक पर 17 साल के नाबालिग किशोर से दोस्ती हो गई। प्यार दोनों को करीब ले आया। मुलताई थाना इलाके के एक गांव में रहने वाले किशोर ने किशोरी को महाराष्ट्र के सीमावर्ती कस्बे प्रभटपट्टन बुलवाया और फिर बैतूल ले आया। यहां संबंध बनने के कारण किशोरी की हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया है,
जबकि किशोर को पुलिस ने बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
रक्तस्राव से बिगड़ी हालत तब हुआ खुलासा
कोतवाली टीआई रत्नाकर हिंग्वे के मुताबिक किशोर भोपाल में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। जबकि किशोरी सीमावर्ती महाराष्ट्र की रहने वाली है। दोनों की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। एक ही समाज के होने के कारण दोस्ती जल्द ही गहरी हो गई। इसी बीच किशोर ने उसे झांसे से बैतूल बुलवाया और यहां एक धार्मिक स्थल पर घुमाने के बाद वह खंजनपुर स्थित दोस्त के रूम पर ले गया। यहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए।
किशोरी को अत्यधिक रक्तस्राव होने पर वह उसे प्राइवेट डॉक्टरों के पास गया,
लेकिन डॉक्टर ने मामला लेने से इनकार कर दिया। मजबूरी में उसे जिला अस्पताल लेकर आना पड़ा। जहां किशोरी को भर्ती करवाकर उसके परिजनों को सूचना दी गई। हालत खराब होने पर वे उसे इलाज के लिए नागपुर ले गए। इधर,
पुलिस ने किशोर के खिलाफ धारा 376, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। यहां से उसे संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।
Bitty tokens can be used to extend expertise gains, for example. A key aspect of any gambling web site is the standard game and the number of video games on provide. The graphics and entertainment are key elements to the general expertise, and due to this fact want to} select a crypto website that has video games from the most effective builders and a great selection. The ‘free spins bonus’ additionally be|can be} available standalone and it gives customers the prospect to try 아벤카지노 out crypto video games without using their funds. You ought to select a casino that gives free spins often quite than just on sign-up.
ReplyDelete